जयपुर, 19 दिसम्बर। प्रदेश में आधारभूत चिकित्सा सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए चिकित्सा विभाग ने नकारा और पुरानी हो चुकी 167 एम्बूलेंस (बेसिक लाईफ सपोर्ट-108) के स्थान पर नयी एम्बूलेंस वाहनों के बेड़े में शामिल किया है।
शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. पृथ्वी ने इस संबंध में संबंधित फर्म को पुरानी एम्बूलेंस के स्थान पर 167 नयी एम्बूलेंस उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से चल रही इन पुरानी एम्बूलेंस के बीच राह में खराब होने एवं लम्बे समय तक ऑफ रोड होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस कारण कई बार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में काफी ज्यादा लगने के साथ ही आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं देने में देरी हो जाती थी। इसी को ध्यान में रखते हुये पुरानी हो चुकी एम्बूलेंस को नकारा घोषित कर आरएफपी की शर्तों की अनुपालना में सेवा प्रदाता फर्म जीवीके ईएमआरआई को नयी एम्बूलेंस शामिल करने के निर्देश दिये गये हैं।
चिकित्सा सचिव ने बताया कि जोधपुर एवं उदयुपर में 15-15, अलवर में 14, नागौर में 11, झुंझुनूं में 9, श्रीगंगानगर में 10,जयपुर प्रथम एवं सीकर में 7-7, भरतपुर, करौली, कोटा में 6-6, बूंदी, पाली, सवाईमाधोपुर एवं जयपुर द्वितीय एवं बाडमेर में 5-5, डूंगरपूर, चूरू, भीलवाडा में 4-4, चित्तौडगढ़,जैसलमेर एवं जालौर में 3-3, अजमेर, बीकानेर, सिरोही, बांसवाडा, हनुमानगढ़ एवं झालावाड में 2-2, प्रतापगढ़, राजसमंद एवं टोंक में 1-1 नयी 108 आपातकालीन एम्बूलेंस शामिल की गयी हैं।