प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम सोमा लाल सहायक उप निरीक्षक द्वारा गस्त के दौरान बाबू सिंह पुत्र हमीर सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी खराड़ीवाड़ा को अवैध रूप से अपने कब्जे में 5 लीटर देसी महुआ की शराब रखने एवं परिवहन करने का प्रकरण दर्ज किया गया वहीं डेरी में हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा गस्त के दौरान कार्यवाही करते हुए अल्पेश पुत्र प्रभु गमेती उम्र 33 वर्ष निवासी डईयावाडा डेरी के कब्जे में अवैध रूप से 5 लीटर देसी महुआ हथकढ़ शराब रखने एवं परिवहन करने का प्रकरण दर्ज कर शराब को जब्त किया गया। दोनों प्रकरण का अनुसंधान थाना अधिकारी उम्मेदी लाल के निर्देशन में हेड कांस्टेबल अजीत सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक कालू लाल द्वारा किया जा रहा है।