उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि द्वारा एनआईसीसी में 10 दिवसीय बालिका सशक्तिकरण और कौशल विकास शिविर आयोजित किया गय। जिसका आज समापन हुआ। इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे द्वारा क्लब को एक विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
क्लब की संरक्षिका डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि समापन कार्यक्रम होटल तथास्तु में आयोजित किया गया, जहां रोटरी क्लब के कई प्रमुख सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन में क्लब द्वारा लड़कियों के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए गए कार्यों को सराहा गया।
इस अवसर पर मुग्धा गोडसे ने रोटरी क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी लड़कियों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के अंत में, उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।