उदयपुर। इनरव्हील क्लब सदस्या कमला जैन ने अपनी माता प्रिया जैन की स्मृति में उनकी मां हमारी प्रिय कमला जैन गौशाला परियोजना के लिए 1 लाख रूपयें प्रदान किये।
क्लब अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि क्लब की गतिवधियों से प्रभावित हो कर कमला जैन ने उक्त सहायता राशि प्रदान की।
गौशाला परियोजना के लिये इनरव्हील क्लब को दिये 1 लाख रूपयें
