उदयपुर। सीएमएचओ डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ज़िले में आज कोविड के 58 सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 57 नेगेटिव एवं 1 पॉज़िटिव पाया गया। अब तक कुल 77120 पॉज़िटिव कोरोना आए जिसमें से 76339 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो गये है । 1 होम आयसोलेसोन में ऐक्टिव रोगी है। इससे पहले उदयपुर में तीन माह पूर्व कोरोना का रोगी मिला था। आपको बता दे की उदयपुर मे कोरोना से 779 लोगो की जान जा चुकी हैं। बढ़ते कोरोना के मध्य नज़र डॉक्टर बामनिया ने सभी लोगों को जागरूक रहने ,अप्रोप्रीयट कोरोना बिहेव्यर की पालना सुनिश्चित करने,नियमित रूपसे मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेन्स रखने, बार बार हाथ धोने के साथ सेनिटाइजर उपयोग तथा कोरोना के लक्षण होने पर नज़दीकी चिकित्सालय में तुरंत चिकित्सकीय परामर्श हेतु संपर्क करने का आह्वान किया है।
ज़िले में मिला 1 कोरोना पॉजिटिव
