06 साल से फरार स्थायी वारण्टी गिरफतार

थाना भुपालपुरा। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा स्थायी वारंटियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान तहत ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी भुपालपुरा मय टीम द्वारा आज दिनांक 30.10.22 को न्यायालय विशिष्ट न्यायायिक मजिस्ट्रेट एनआईएक्ट केसेज 06 उदयपुर के प्रकरण संख्या 16/16 में 06 साल से फरार स्थायी वारण्टी पंकज पिता प्रहलाद निवासी 160, कृष्णपुरा, भुपालपुरा, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।
टीम सदस्यः हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी भुपालपुरा, देवीलाल कानि.3081, सुरेन्द्रसिंह कानि.1528

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!