पेट्रोल पम्प पर डकैती करने की योजना बनाते 05 आदतन बदमाश गिरफ्तार

थाना सलुम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देषानुसार मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं श्रीमती सुधा पालावत, वृत्ताधिकारी वृत सलुम्बर के निर्देशन में लीलाधर मालवीय थानाधिकारी, सलुम्बर मय टीम द्वारा दिनांक 31.12.2022 को मुखबीर की सूचना के आधार पर सलुम्बर से देवगांव रोड पर कलुथडा जाने वाले रास्ते के समीप खेत में बने एक खण्डहर मंे हथियारो सहित एकत्रित होकर इसी रोड पर स्थित नायरा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते 05 आदतन बदमाश 01. प्रकाश पिता धनराज उर्फ धनिया निवासी मालपुर, सलुम्बर जिला उदयपुर, 02. नानालाल उर्फ भैरा पिता नाथु निवासी राठौडो का गुडा, गींगला जिला उदयपुर, 03. रतिया उर्फ रतनलाल पिता भगवाना निवासी जैलावत फला गांवडापाल, सलुम्बर, 04.लक्ष्मण उर्फ लसिया पिता मोता निवासी सरवणी, सलुम्बर व 05.भैरूलाल उर्फ भेरा पिता खेमराज उर्फ खेमा निवासी जैलावत फला गांवडापाल, सलुम्बर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से तलवार, लाठिया, सरिये, लालमिर्च पाउडर इत्यादि बरामद किये गये। पुछताछ में अभियुक्तों ने खोडाव, जयसमन्द, गातौड, डाल, इत्यादि गांवो में पिछले 02 महिनों में करीब एक दर्जन मवशी चोरी की वारदातें स्वीकार की। अभियुक्तों ने खोडाव गाॅव में दिनांक 03.12.2022 की रात्रि मेें वृद्ध दंपति की 07 भैस व उनके बच्चे बाडे में से चुराकर ले जाना भी स्वीकार किया जिसका प्रकरण सलुम्बर थाने पर दर्ज हो अनुसंधान चल रहा है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

अभियुक्तों का आपराधिक रिकाॅर्डः-
01. रतिया उर्फ रतनलाल पिता भगवाना के विरूद्ध वर्ष 2022 में मंदिरांे एवं घरों मंे नकबजनी के 05 मामले दर्ज हुए। जिनमे जमानत पर छूटते ही मवेशी चोरी मंे लिप्त हो गया। यह हुरजा मीणा गैंग का सक्रिय सदस्य है हुरजा मीणा वर्तमान में सलुम्बर जेल मंे बन्द है।
02. नानालाल उर्फ भैरा पिता नाथु के विरूद्ध वर्ष 2017 व 2021 मंे लुट एवं नकबजनी के दो मामले दर्ज हुए। जिनमे जमानत पर हो वर्तमान मंे मवेशी चोरी में लिप्त है।
03. भैरूलाल उर्फ भेरा पिता खेमराज उर्फ खेमा के विरूद्ध वर्ष 2021 एवं 2022 में चोरी व नकबजनी के मामले दर्ज हुए जिनमे जमानत पर है।
04. लक्ष्मण उर्फ लसिया पिता मोता के विरूद्ध पूर्व मंे नकबजनी के दो मामले दर्ज हुए जिनमे जमानत पर है।
टीम सदस्यः-
लीलाधर मालवीय थानाधिकारी, सलुम्बर, रविन्द्र सिंह उ.नि., पुंजीलाल स.उ.नि., देवीदयाल सिंह हैडकानि.601, विक्रम सिंह हैडकानि.135, मुकेश कुमार कानि.32, पुष्कर कानि.2979, अशोक कानि.3080, विरेन्द्र सिंह चालक कानि.1674।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!