थाना फतहनगर। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा स्थाई वारंटियांे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीणव श्रीमती कैलाश कुंवर वृताधिकारी वृत मावली के निर्देशन में उदयसिंह चुण्डावत थानाधिकारी फतहनगर मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से स्थाई वारंटी 01. देवीलाल पिता रामलाल निवासी भगवानपुरा, आकोदडा, उदयपुर 02.बदामीबाई पत्नी देवीलाल निवासी भगवानपुरा, आकोदडा, उदयपुर व 03. दुर्गाशंकर पिता ताराशंकर निवासी सेगडिया, फतहनगर जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।
टीम सदस्यः 01.श्री जीवाराम हैडकानि.1595, 02.श्री सोनु कानि.2124, 03.श्री जितेन्द्र सिंह कानि., 04. जयसिंह कानि.1746, 05. कैलाशचन्द्र कानि.92, 06. हग्गा महिला कानि.1929 ,