राजसमंद। आज शनिवार को अर्पण सेवा संस्थान द्वारा वित्त पोषित संस्था नाबार्ड राजसमंद के सहयोग से राजसमंद जिले के ब्लॉक भीम की ग्राम पंचायत कूकड़ा और लसाडिया से बकरी अनुसंधान केंद्र (सीआईआरजी) मथुरा के लिए 03 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यक्रम के दल को तहसीलदार पारसमल बुनकर ने हरी झंडी दिखा कर मथुरा के लिए रवाना किया गया।
उन्होने बतया कि बकरी अनुसंधान केंद्र मथुरा से नई-नई तकनीकी जानकारी प्राप्त करने से रोजगार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। मेहनत और लगन से कार्य करके हम हमारे परिवार की आय बढ़ा सकते है। संस्था के महासचिव शंकर शिवहरे ने कहा नारी शक्ति किसी से भी कमजोर नहीं है। स्वरोजगार करके वे आत्मनिर्भर बन सकती है।
इसी प्रकार परियोजना अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुकड़ा एवं लसाडिया ग्राम पंचायत के स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाएं भाग ले रही है तथा इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना।
शैक्षणिक भ्रमण व प्रशिक्षण दल एसएचजी एक्सपर्ट उमा आमेरा के नेतृत्व में रवाना किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्था प्रतिनिधि उमा आमेरा, रमेश चंद शर्मा, बंशीधर शर्मा, प्रियंका शर्मा, मीना देवी, डाली देवी, प्रेमलता देवी, हंसराज प्रजापत उपस्थित रहे।