सीए सर्कल पर टेम्पो चालक के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित 03 गिरफतार

उदयपुर। शहर के सविना थानान्तर्गत गत दिनांक 09 नवम्बर 2024 को प्रार्थी हेमराज ओड पिता भैरुलाल ओड निवासी इन्द्रा कॉलोनी, कच्ची बस्ती, हाल बलीचा बाईपास, पुलिया के पास, गोवर्धन विलास उदयपुर ने बमुकाम एमबीजीएच हाॅस्पीटल में रिपोर्ट पेश की कि मेरा पुत्र दिपक ओड उम्र 23 साल जो सवारी वाला विक्रम टेम्पो चेतक से गोवर्धन विलास 2 नंबर रुट पर चलाता है। 10 बजे के आस पास रात्रि में अपना टेम्पो लेकर सीए सर्कल पर खडा था। मिस्त्री कालु खान के पास खडा रहकर आपस में बाते कर रहा था तब ही अचानक नानु ओड और वक्ता ओड और 10-15 अन्य लोग अचानक आए और आते ही दिपक ओड पर जाने से मारने की नियत से चाकु सरिया से हमला किया। जिससे मेरे पुत्र के गले वह बाए पैर, दाहिना पैर चाकु से वार कर जान से मारने की नियत से वार कर गंभीर रुपये से घायल कर दिया जिसे सरकारी अस्पताल उदयपुर लेकर आए है ईलाज चल रहा है।
वगैरा रिपोर्ट पर थाना सवीना पर प्रकरण संख्या533/2024 धारा-115(2), 126(2), 109(1), 3(5) बीएनएस 2023 में प्रकरण पंजीबंद कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उक्त घटना की गम्भीरता देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर श्री उमेश कुमार ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा श्री छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व, उदयपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री अजयसिंह राव, सवीना द्वारा अलग-अलग टीम गठित की जाकर अभियुक्तगणों की तलाश की गई। दौराने तलाश मुखबिर तन्त्रों के आधार पर अभियुक्त 01. अर्जुन ओड उर्फ नानू पिता स्वः भैरूलाल ओड जाति ओड निवासी विजयसिंह पथिक नगर सवीना जिला उदयपुर, 02. प्रेम साल्वी पिता पन्नालाल निवासी चिबोडा पुलिस थाना सलूम्बर जिला सलूम्बर हाल विजयसिंह पथिक नगर पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर,03.परवरिश उर्फ छोटू भील पिता भैरूलाल निवासी गायरियावास, हिरणमगरी,उदयपुर किरायेदार आरके पुरम, सवीना जिला उदयपुर से अनुसंधान किया गया तो हर तीनो ने अपने अन्य साथीयो के साथ मिलकर प्रकरण हाजा की घटना करित करना स्वीकार किया है। जिस पर उपरोक्त प्रकरण में हर तीनो अभियुक्तो को गिरफतार किया जाकर गहनता से पुछताछ की गई तो अर्जुन ओड उर्फ नानू,प्रेम साल्वी,परवरिश उर्फ छोटू भील ने मिलकर थाना सवीना सर्कल में सीए सर्कल के पास दिपक ओड निवासी इन्द्रा काॅलोनी गोवर्धनविलास के साथ शराब के नशे में चाकु से जानलेवा हमला करना स्वीकार किया है। अभियुक्तगणो से गहनता से अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः अजयसिंह राव थानाधिकारी सवीना, नरेश कुमार सउनि थाना सवीना, शिवलाल कानि.2495, मनोज कुमार कानि.1533, मांगीलाल कानि.1096 , आनन्द रत्नू कानि.02, सुशील कानि.788, नाथुसिंह कानि.1039

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!