03 पिस्टल व 03 खाली खोल बरामद व इसी घटनाक्रम को लेकरसाथी अभियुक्त देशी कटश्े मय 03 जिन्दा कारतुस के गिरफतार

थाना सुखेरः-आज दिनांक 04.10.2022 को प्रार्थी अक्षय उर्फ टोनी पिता केशुलाल निवासी बडा बेदला थाना सुखेर जिला उदयपुर ने बमुकाम एमबीजीएचउदयपुर पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज मै तथा रवि पिता जयराज हरिजन निवासी सुखदेवी नगर तलाई बेदला दोनो शाम करीब 9.30 पीएम पर खेडा माता चैक बेदला मंे गरबा खेलने गये थे, वहा पर हुकमसिंह पिता मनोहर सिंह, मनिश वैष्णव पिता भगवान दास वैश्णव, भरत पिता शिवराज मेघवाल एवं इनके तीन चार साथी भी गरबा खेल रहे थे करीब 10.30 पीएम पर गरबा मंे साउण्ड बंद हुआ आरती की तैयारी होने लगी उसी समय हुक्कमसिंह ने पिछे पेंट की कमर में से हथियार निकाल कर मुझे जान से मारने की नियत से रजिंश वश मेरे उपर फायर किया, जिससे मेरे दायिने पैर की जांघ पर गोली लगी जिससे मै नीचे बैठ गया, मेरे गोली लगने से काफी खुन निकला, हुकमसिंह अपने साथीयोे के साथ भाग गया, बाद में मुझे रवि व विवेक खटीक, विशाल खटीक हाॅस्पीटल लेकर आये, हुकम सिंह ने मुझे पुरानी रजिश वश जान से मारने की नियत से मेरे उपर हथियार से फायर किया है कानूनी कार्यवाही करावे। वगैरा पर प्रकरण संख्या 559/22धारा 307-143 भादस व3(1) (R)(S) SC/ST ACT 5 3/25 आम्र्स एक्ट G दर्ज किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक,उदयपुर विकास कुमार शर्मा द्वारा घटना की गम्भीरता को मध्ये नजर रखते हुये घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफतारी के निर्देश दिये गये, जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर व तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम उदयपुर के सुपरविजन मे संजय शर्मा थानाधिकारी थाना सुखेर मय टीम द्वारा घटना के बाद मात्र आधा धण्टे मेंत्वरित कार्यवाही करते हुये घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त 01. हुकुम सिंह पिता मनोहर सिंह निवासी नामली तहसील झाडोल हाल खेडा माता चैक बेदला थाना सुखेर व उसके साथी 02. कमलेश डांगी पिता मांगीलाल डांगी उम्र 24 वर्श निवासी बेदला माता जी के पीछे सबलपुरा थाना सुखेर,03 लविश डांगी उर्फ नारायण डांगी पिता मोतीलाल जी उम्र 20 वर्श निवासी बेदला माता जी के पीछे सबलपुरा थाना सुखेर जिला उदयपुर को गिरफतार किया जाकर 03 पिस्टल को जब्त किया गया।
इस क्रम मे अनुसंधान के दौरान अभियुक्त द्वारा पुछताछ के दौरान मिली सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये गोपनीय एवं मुखबिर की सूचना पर भगवानलाल सउनि द्वारा हुक्कमसिंह के साथी अभियुक्त मनीश वैश्णव पिता भगवानदास वैश्णव उम्र 26 साल निवासी सुखदेवी नगर बेदला थाना सुखेर को मय एक पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस के गिरफतार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
टीमः- संजय शर्मा थानाधिकारी, भगवानलाल सउनि, सुरेन्द्र कानि.1615, अजीत सिंह कानि. 2107, सुरेन्द्र कानि.270, सुमित कानि.1445।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!