राजसमंद। जिला पुलिस अधीक्षक राजसमन्द सुधीर जोशी ने बताया कि थाना रेमलगरा द्वारा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड माईंस से चोरी हुयी करीब 02 लाख रूपये की केबल के साथ शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त कन्हैयालाल पिता कान्हा वाल्मिीकी को गिरफतार कर एक बालअपचारी को भी डिटेन किया गया। थानाधिकारी रेलमगरा भरत योगी ने बताया कि गत 14 मार्च 23 को प्रार्थी रोहताश सिह पिता रामकुमारसिह जाति राजपुत निवासी मु॰ गोपालसिह की ढाणी तहसील बुहाना जिला झुन्झुनु हाल सुपरवाईजर एसकेएम दरीबा ने उपस्थित थाना हो एक लिखीत रिर्पोट इस आशय की पेश की कि मै पांच वर्ष से एसकेएम दरीबा मे स्योक्यरीटी पद पर सुपरवाईजर पद कार्यरत हुॅ । हर रोज की तरह कल दिनांक 13 मार्च 23 सांय 7-00 बजे डयूटी पर गया मेरी डयूटी पर एसके माईन्स मैन गेट पर थी मेरे साथ डयूटी पर गार्ड के रुप मे धिरेन्दर बहादुर खतरी सरबजीतसिह और भी गार्ड डयूटी पर थे। आज रात्रि 1.35 मिन्ट पर कन्ट्रोल रुम से सुचना मिली कि मिल र्थी के स्टोक पायल केबल यार्ड मे संदिग्ध 02 संदिग्ध युवक दिखाई दिये तथा केबल यार्ड से केईसी कम्पनी की करीब 8-10 फीट केबल चुरा ले गये। वगैरा रिर्पोट पर प्रकरण संख्या 72/2023 धारा 458,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान विजयसिंह एचसी 08 ने शुरू किया। मुखबीर सुचना उक्त वारदात को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त 1 श्री कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता शंकरलाल जाति वाल्मिीकी उम्र 26 साल निवासी सिन्देसर खुर्द थाना रेलमगरा जिला रासजमंद व 02 मुन्ना उर्फ कमलेष पिता मांगीलाल जाति भील उम्र 18 साल निवासी खडबामनिया थाना रेलमगरा जिला राजसमंद को गिरफतार किया जाकर अभियुक्तगण की निस्सादेही से चोरी हुयी कॉपर केबल बरामद की जाकर अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ की जा रही है।
नोटः- अभियुक्त कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता शंकरलाल जाति वाल्मिीकी उम्र 26 साल निवासी सिन्देसर खुर्द थाना रेलमगरा जिला रासजमंद थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर हो अभि0 के विरूद्ध पूर्व में थाना रेलमगरा 2 मुन्ना उर्फ कमलेश पिता मांगीलाल जाति भील उम्र 18 साल निवासी
खडबामनिया थाना रेलमगरा जिला राजसमंद।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड दरीबा से करीब 02 लाख की कॉपर केबल चोरी करने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर सहित 02 गिरफतार
