उदयपुर। जिले के फतहनगर थानान्तर्गत गत 31.10.2023 को प्रार्थी सावंतसिंह निवासी बम्बोरा, कुराबड,उदयपुर हाल सुरक्षा अधिकारी, इंडेक्स टावर कंपनी उदयपुर द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि इंडेक्स टावर कंपनी का मोबाइल टावर फतहनगर में हीरावास में स्थित है जिसका इंडेक्स आईडी नंबर 1097982 है। दिनांक 28.10.2023 को कॉल सेंटर जयपुर से सूचना मिली कि उक्त टावर पर दिनांक 27.10.2023 की रात्रि को चोरी हुई है उक्त सूचना पर मैं एवं सुपरवाइजर देवीलाल जी घटनास्थल टावर स्थल पर पहुंचे। जहां पर स्थानीय टेक्नीशियन प्रकाश पालीवाल की उपस्थिति में घटनास्थल देखा तो टावर की बाउंड्री की फेंसिंग वायर तोड़कर अज्ञात चोर अंदर प्रवेश कर टावर परिसर में ओडिसी में लगा हुआ एयरटेल का ठज्ै जिसका बेस बैंड 6630 व सीरियल नंबर जक3फ57694 एवं जिओ कंपनी का ठज्ै जिसका ठठछव् 6651 सीरियल नंबर ब्छ36618304 को अज्ञात चोर खोल कर ले गए। कानूनी कार्यवाही करावें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 196/23 धारा 379 भादस. मंे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार श्रीमती अजंना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व मनीष कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त मावली के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी बिन्दिया मारू पुलिस निरीक्षक, सीआईडी (सीबी) रेंज सेल, उदयपुर व श्री दुर्गा प्रसाद दाधीच थानाधिकारी फतहनगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त 01. जमील खान पिता पप्पु खान निवासी ईश्वर नगर, कालवाड, जिला जयपुर ग्रामीण व 02. चैन सिंह पिता श्याम सिंह चैहान निवासी हरसोली, जिला अलवर हाल तारानगर ई झोटवाडा, करधनी, जिला जयपुर शहर को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में चोरी किये गये माल मशरूका को पूर्व में जब्त किया जा चुका है ।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
बिन्दिया मारू पुलिस निरीक्षक सीआईडी (सीबी) रेंज सेल उदयपुर, दुर्गा प्रसाद दाधीच थानाधिकारी फतहनगर,गुलाब सिंह स.उ.नि., बाबुलाल हैडकानि., दिनेश कानि. सीआईडी (सीबी), हिम्मत सिंह कानि. सीआईडी (सीबी), डूंगर सिंह कानि.चालक सीआईडी (सीबी), योगेश कुमार कानि, जितेन्द्र सिंह कानि., जितेन्द्र कुमार कानि., राहुल कानि.।