01 साल से फरार 05 हजार रूपये का इनामी,जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

थाना कोटडा। दिनांक 27.07.2021 को प्रार्थी ताजुदीन पुत्र अजमेरी अब्बासी निवासी कोटडा, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 27.07.2021 को करीब 11ः30 बजे मैं गांव कोटडा में अत्तु की दुकान पर बैठा था। मेरे साथ सिदीक पुत्र मुंशी शेख निवासी कोटडा भी बैठा था तब कागवास की तरफ से एक कार टीयुवी आई जिसमें चेतन व चार अन्य लोग बैठे थे। उन्होने आते ही पहले सिदीक पर गोली चलाई जिससे सिदीक के पांव पर गोली लगी उसके बाद उसने दस फायर किये व मोहम्मद सिदीक को कहा कि आज तू बच गया है अब तुझे जिन्दा नहीं छोडेगें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 103/2021 धारा 307, 34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण में पूर्व में 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा घटना में शामिल शेष आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे। जिस पर कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालयके निर्देशन में रामसिंह थानाधिकारी कोटड़ा मय टीम व सिरोही पुलिस टीम द्वारा 01 साल पुर्व जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का के मामले में मुख्य आरोपी चेतन बुम्बडीया पुत्र वख्तराम निवासी कुकावास, माण्डवा जिला उदयपुरको डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त चेतन के विरूद्ध कुल 24 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर जैर ट्रायल चल रहे है। आरोपी चेतन थाना कोटडा का हार्डकोर होकर इसके विरूद्ध राजपासा की भी कार्यवाही की जा चुकी है।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!