300 तपस्वीयांे की धारणा के साथ शुरू हुई तीन दिवसीय अठम तप आराधना

उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से तीन दिवसीय अठम तप आराधना आज 300 तपस्वीयांे की धारणा के साथ शुरू हुई।
सभी तपस्वीयों ने आज सांय 4 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में समर्पित रत्न विजय म.सा.प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय म.सा. एवं साध्वी कीर्ति रेखाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में धारणा का लाभ लिया। सात दिवसीय अनुष्ठान का आज तीसरा दिन श्री नाकोड़़ा पार्श्व प्रभु कि आराधना कि शुरुआत हुई। संगीतकार शैलेष लोढ़ा और राहुल पिछोलिया ने प्रभु भक्ति में सभी आराधकों को जोड़ा।
मण्डल की ओर से प्रतिदिन नाकोड़़ा भैरव एवं नाकोड़ा पार्श्वनाथ भगवान की मनमोहक आंगी धराई जाएगी। कल 108 पार्श्व नाथ महापुजन का आयोजन 108 जोड़ो के साथ होगा.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!