होटल व्यवसायी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में 02 आरोपी 36 घण्टे में पिस्टल सहित गिरफ्तार

उदयपुर। शहर के अम्बामाता थानान्तर्गत 28 अक्टूबर 22 को प्रार्थी दीपेश सोनी पुत्र ख्यालीलाल निवासी हरिदास जी की मगरी, अम्बामाता, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि रात्री के वक्त समय करीब 10.15 बजे मैं अपनी होटल आगरिया हवेली के बाहर मोबाइल से वार्ता कर रहा था। इसी दरमियान सामने गली में से एक ब्ल्यु रंग की स्कुटी आई जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे। स्कुटी के पीछे वाले व्यक्ति ने नीचे उतर कर होटल की तरफ पिस्टल से एक फायर किया एवं रिवाल्वर को लोड करते समय एक राउन्ड मौके पर गिर गया। जिस पर मैं डरकरमकान के अन्दर भाग गया तथा स्कुटी सवार दोनो व्यक्ति भी स्कुटी लेकर मौके से भाग गए। मैं अगर मौके से नही भागता तो वो लोग मुझे जान से भी मार सकते थे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 641/22 धारा 307, 34 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकासशर्मा ने घटना की गंभीरता का देखते हुये आरोपियांे की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व तपेन्द्र कुमार मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिमके सुपरविजन में रविन्द्र चारणथानाधिकारी अम्बामाता मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसूचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त 01 अंश गहलोत पिता महेश निवासी मालदास स्ट्रीट, धानमण्डी, उदयपुर व 02. रोहित निमावत पिता दुर्गेश निवासी होली घाटी, फलासिया, उदयपुर हाल खटीक वाडा, हाथीपोल, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल जब्त की जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफतार शुदा अभियुक्त अंश पूर्व में प्रार्थी की होटल में ही कार्यरत था। जिसे किसी कारण वंश करीब एक वर्ष पूर्व होटल से निकाल दिया। जिससे नाराज होकर फायरिंग की थी।
टीम सदस्यः 01. रविन्द्र चारण थानाधिकारी अम्बामाता, नानालाल स.उ.नि., नरेश कुमार हैडकानि.1141, विक्रम सिंह हैडकानि. डीएसटी उदयपुर, सुखदेव सिंह हैडकानि. डीएसटी उदयपुर, धमेन्द्रसिंह कानि.हैडकानि. डीएसटी उदयपुर, श्रवण कुमार कानि.1561, कपिल कानि.1229, आलोक कानि.778, महेन्द्र सिंह कानि.1375, प्रहलाद कानि.डीएसटी उदयपुर, करतारसिंह कानि.डीएसटी उदयपुर, रविन्द्र कानि. डीएसटी उदयपुर।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!