जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल
उदयपुर, 28 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को उदयपुर शहर में आयोजित हरियाली अमावस्या मेले में स्टॉल लगाकर आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत व अन्य विधिक सेवा संबंधी जानकारी दी गई।
प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि सहेलियों की बाडी के सामने दो दिन के लिये यह स्टॉल लगाई गई है। हरियाली अमावस्या मेेले में हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मेलार्थी आते हैं। इन मेलार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ निःशुल्क विधिक सहायता, स्थायी लोक अदालत, बीडीबीएस अभियान, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह रोको अभियान, सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करे इत्यादि के बारे में स्टॉल पर जानकारी प्रदान की जा रही है।