उदयपुर 22 जुलाई। हरियाली अमावस्या के अवसर पर 28 को 29 जुलाई को फतहसागर की पाल व सहेलियों की बाड़ी पर मेला आयोजित होगा। इस अवसर पर उदयपुर शहर सहित आसपास के गांव से बड़ी सख्या में मेलार्थी भाग लेंगे जय जानकारी नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ ने दी।
पंचायती राज विभाग के शासन सचिव 25 को लेंगे समीक्षा बैठक
उदयपुर, 22 जुलाई। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन 24 जुलाई की रात्रि में उदयपुर पहुंचेंगे। यह 25 जुलाई को सुबह 10.30 बजे उदयुपर कलेक्ट्रेट सभागार में जलग्रहण विकास व भू संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक मैं उदयपुर डूंगरपुर चित्तौड़गढ़ राजसमंद के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर बाद उनका फिल्ड विजिट का कार्यक्रम है। वे इसी दिन शाम 5रू00 बजे पाली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर, 22 जुलाई। उदयपुर शहर में सोमवार 25 जुलाई को महाकालेश्वर समिति द्वारा गंगोदभव कुंड आयड से महाकालेश्वर मंदिर तक व 26 जुलाई को शिव दल मेवाड़ द्वारा जगदीश मंदिर से फतेहसागर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर तक निकलने वाली कावड़ यात्रा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार 25 को महाकालेश्वर समिति द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा प्रारंभ से समाप्ति तक यूआईटी के तहसीलदार योगेंद्र सिंह राणावत व 26 को शिव दल मेवाड़ द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा प्रारंभ से समाप्ति तक बड़गांव के नायब तहसीलदार मोहन सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर शुरू
थायराइड जांच शिविर में 53 लाभान्वित
उदयपुर, 22 जुलाई। राजकीय वैद्य भवानी शंकर आयुर्वेद औषधालय सुंदरवास में शुक्रवार को तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर शुरू हुआ। औषधालय प्रभारी डॉ. सरोज मेनारिया ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन थायराइड जांच व परामर्श शिविर में 53 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में कंपाउंडर भूपेन्द्र कुमार, सुदीप व्यास व भगवतीलाल दक आदि ने सहयोग दिया। डॉ. मेनारिया ने बताया कि 23 को स्त्री रोग संबंधित जांच एवं 24 को स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।