हत्या के मामले में फरार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना खैरवाडा– दिनांक 20.07.2022 को प्रार्थीया सुश्री निष्ठा पुत्री स्व. लक्ष्मण लालजी निवासी झौंथरी, खैरवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि कल दिनांक 19.07.2022 को मै व मेरी मम्मी दोनो घर पर थे। तभी वहा सचिन पिता रमेश, राजकुमार पिता देवेन्द्र कुमार, रमेशचन्द्र पिता गांगाजी, पीनल पत्नि सचिन, दुर्गा पत्नि देवेन्द्र व देवेन्द्र पिता गांगाजी सभी एक राय व हम सलाह होकर मेरे घर पर आकर मेरी मम्मी पर धारदार हथियार, लठ्ठ व पत्थरो से हमला कर दिया।उसके बाद मेरी मम्मी को घर से बाहर घसीटते हुए खेत पर ले गये। वहां पर सचिन व राजकुमार ने मेरी मम्मी के सिर पर तलवार व धारदार हथियार से हमला किया। जिससे उनकी मौत हो गई। उक्त सभी लोगो ने मेरी मम्मी को डायन है ऐसा कह कर हमला कर हत्या कर दी है।रिपेार्ट करती हुं कानुनी कार्यवाही करे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 228/2022 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण में पूर्व में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था व अभियुक्त राजकुमार फरार था जिसकी तलाश जारी थी।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मुकेष कुमार सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण वश्री डंूगर सिंहपुलिस उप अधीक्षक वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में सबीर खान थानाधिकारी, खैरवाडा मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में राजकुमार उर्फ राजु पिता देवेन्द्र मीणा निवासी झुथरी, डडुआ फला, खैरवाडा जिला उदयपुर को सागवाडा व बावलवाडा की तरफ जंगलो से बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कुल 29 राज्यो मंे रेल यात्रा द्वारा विभिन्न धर्म स्थलो पर छुप छुप कर फरारी काटता रहा। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः सबीर खान थानाधिकारी, खैरवाडा, राकेश मेहता हैड कानि.757, रणधीर सिंह कानि.1906, जीतेन्द्र सिंह कानि.2764, गजेन्द्र कानि.845, मंयक कानि.2458, कश्श्णकुमार कानि.2462 ,गोपाल कानि.338, सुरेश कानि.2853, लोकेश कानि.3138।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!