हत्या के मामले में आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार

थाना अम्बामाताः- थाना अम्बामाता के प्रकरण संख्या 300/2022 में हत्या के आरोपी अयुब खान उर्फ मटुरिया पुत्र श्री अल्लानूरखान निवासी मकान नम्बर 40, महावत वाडी, घण्टाघर जिला उदयपुर को जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर द्वारा गठित विशेष टीम ने 24 घण्टे में गिरफ्तार किया।

घटना का विवरणः- दिनांक 27.05.2022 को महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में जैर उपचार प्रार्थी तकरीर अहमद पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी आलु फैक्ट्री, कच्ची बस्ती, शहीद भगत सिंह नगर, पुला, अम्बामाता ने जबानी ईतला दी कि आज शाम को साढे छ बजे के लगभग मैं अपने बडे पिता अहमद हुसैन के साथ कनिष्का पैलेस अम्बावगढ से मोटर साईकिल से अमराई की तरफ जाने के लिये रवाना हुये। रास्ते मे पैशन प्रो मोटर साईकिल पर अयुब पुत्र अल्लानुर निवासी महावतवाडी, घण्टाघर आया व हमारे को रोक कर मेरे बडे पिताजी अहमद हुसैन पर जानलेवा हमला करते हुए चाकु सेे वार कर दिये। मैंने बीच बचाव किया तो उसने मुझ पर भी प्राण घातक हमला करते हुए चाकु से वार कर दिये। इस प्राण घातक घटना में मैं व अहमद हुसैन बुरी तरह घायल हो गये। मौके पर घटना देख कई लोग आ गये जिनको देख अयुब मौके से भाग गया। फिर हमारे को लोगांे ने हॉस्पीटल पहुंचाया। अयुब व मेरे बडे चाचा अहमद हुसैन के पुरानी रंजिश हैं। ईतला करता हुंॅ कानुनी कार्यवाही की जावे। वगैरा ईतला पर प्रकरण संख्या 300/2022 धारा 341,307,324 भादस. मंे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
इसी दरमियान घटना दिनांक को ही अहमद हुसैन पुत्र श्री मोहम्मद सुल्तान निवासी आलु फैक्ट्री, कच्ची बस्ती, अम्बामाता जिला उदयपुर की मृत्यू हो जाने से धारा 302 भादस. का ईजाफा किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा घटना के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। जिस पर अशोक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक षहर, उदयपुर व जितेन्द्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सूपरविजन में सुनिल कुमार थानाधिकारी अम्बामाता मय टीम द्वारा गुप्त तंत्र के सहयोग से आरोपी अयुब खान उर्फ मटुरिया पुत्र श्री अल्लानूरखान निवासी मकान नम्बर 40, महावत वाडी, घण्टाघर जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त मोटर साईकिल पेशन प्रो आर जे 27 क्यू एस 1044 को जब्त किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्य-सुनिल कुमार थानाधिकारी अम्बामाता, नारायण सिंह सउनि, अमजद खान, उम्मेद सिंह हैड कानि., ललित सिंह कानि., चेतनदास कानि., करतार सिंह कानि., श्रवण कुमार कानि., कपिल कुमार कानि., भवंराराम कानि., राजेन्द्र सिंह कानि.।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!