हत्या के प्रयास के मामले में 6000 हजार रूपये इनामी 03 अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। कल्याणपुर थानान्तर्गत 25 अक्टूबर को प्रार्थी प्रकाश पिता लक्ष्मण मीणा निवासी उपला, माण्डवा, कल्याणपुर, उदयपुर नेरिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.10.2022 को शामकरीब 9.00 बजे मेरा पुत्र जयकुमार व मेरा भतीजा हिमान्शु दोनो गांव में विरेन्द्र पिता विरजी खराडी के घर से आ रहे थेतभी सामने से स्पलेण्डर मोटर साइकिलपर प्रवीण पिता बंशीलाल व बजाज पल्सर पर अजय पिता चुन्नी लाल निवासी काला खेत, खाण्डी ओबरी व सुनिल उर्फ बदा पिता जीवत राम खराडी निवासी उपला माण्डवा, ऋषभदेव आये और मेरे भतीजे हिमान्शु पर चाकुआंे से हमला कर दिया। मेरा भतीजा हिमान्शु व मेरे पुत्र जयकुमार के द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पडोसी मद्रास पिता नानाजी, विरेन्द्र पिता विरजी व अन्य सभी लोग मौके पर आगये जिनको देखकर उक्त व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोडकर भाग गये। इसके बाद मेरे पुत्र जयकुमार के द्वारा मुझे काॅल कर घटना की जानकारी दी व मेरे भतीजे को घायल अवस्था में खेरवाडा हाॅस्पीटल ले गयेजो एमबी हाॅस्पीटल उदयपुर में ईलाजरत हैं। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 120/2022 धारा 307,34 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण में पूर्व में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकासशर्मा द्वारा प्रकरण में शेष अभियुक्तों की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व डूंगर सिंह चुण्डांवत वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजनमें सुरेन्द्र सिंहथानाधिकारीकल्याणपुर मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियक्त 01.सुनील उर्फ बदा पिता जीवाराम निवासी खाडी ओबरी, खैरवाडा,उदयपुर 02.अजय पिता चुन्नीलालनिवासी उपला माण्डवा, कल्याणपुर, उदयपुर व 03. प्रवीण पिता बंशीलाल निवासी उपला माण्डवा, कल्याणपुर, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफतार किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः सुरेन्द्र ंिसंह थानाधिकारी कल्याणपुर।
विनोद कुमार हैडकानि.152।
नगीनराम हैडकानि.2064।
नारायण लाल हैडकानि.1809।
हरीश कुमार कानि.542।
प्रवीण कुमार कानि.2332।
लक्ष्मण लाल कानि.19।
दिलीप सिंह कानि.2494।
प्रेमचंद कानि.2791।
मुकेश कुमार कानि.3197।
लोकेश रायकवाल कानि.2252 साईबर सैल उदयपुर।
बृजराज सिंह कानि.2830।
लीलाराम कानि.3202।
शंकर लाल कानि.1945।
शैलेन्द्र सिंह कानि.2838।
जितेन्द्र सिंह कानि.2784।
लक्ष्मण लाल कानि.2672।
उदयलाल कानि.3258।
नयनेश कुमार कानि.3203।
प्रभुदयाल चालक कानि.2726।
रमेश प्रशिक्षु कानि.860।
प्रकाश कुमार प्रशिक्षु कानि.855
महेन्द्र सिंह प्रशिक्षु कानि.862।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!