उदयपुर। जिले के कल्याणपुर थानान्तर्गत प्रार्थी प्रकाश पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी उपला माण्डवा, कल्याणपुर जिला उदयपुर ने दिनांक 25 अक्टूबर22 को रिपोर्ट पेश की कि दिनाक 24 अक्टूबर22 को करीब 9.00 पीएम के आस पास मेरा पुत्र जयकुमार व मेरा भतीजा हिमान्शु गॉव में विरेन्द्र पिता विरजी खराडी के घर से आ रहे थे कि सामने से 02 मोटरसाइकलो पर प्रवीण पिता बंशीलाल, अजय पिता चुन्नी लाल निवासी काला खेत, खाण्डी ओबरी, सुनिल उर्फ बदा पिता जीवत राम निवासी उपला माण्डवा, ऋषभदेव व एक अन्य आये और मेरे भतीजे हिमान्शु पर चाकुआंे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका हाॅस्पीटल में ईलाज चल रहा है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 120/2022 धारा 307,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार मुकेश साखंला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व डूॅगर सिंह चुण्डांवत वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव के सुपरविजन में सुरेन्द्र सिंह थानाधिकारी, कल्याणपुरमय टीम द्वारा प्रकरण मंे सुनील पिता अमृतलाल निवासी मसारों की ओबरी, कल्याणपुर जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में पुरानी रंजिश के चलते हमला करना सामने आया। प्रकरण में शेष अभियुक्तों की तलाश जारी हो अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः सुरेन्द्र ंिसह थानाधिकारी, कल्याणपुर, विनोद कुमार हैड कानि.152, नगीनराम हैड कानि. 2064, दिलीप सिंह कानि.2494, हरीश कुमार कानि.542, प्रवीण कुमार कानि.2332, लीलाराम कानि.3202, प्रेमचंद कानि.2791, नाथुलाल कानि.1834, प्रकाश कुमार प्रशिक्षु कानि.855, शंकर लाल कानि.1945, रमेश प्रशिक्षु कानि.860, प्रभुदयाल चालक कानि.2726, लोकेश कानि. सायबर सैल, उदयपुर।
05 स्थाई वांरटी गिरफ्तार
थाना भीण्डर। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा द्वारा स्थाई वांरटियों कीधरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व रविन्द्र प्रताप सिंह पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त वल्लभनगर के सुपरविजन मुकेशचन्द्र थानाधिकारी भीण्डर मय टीम द्वारा विगत 03 दिनों में आसूचना के सहयोग से स्थाई वांरटी01. रिशभपिता छोगालालनिवासी 1,प11, गायत्री नगर, सेक्टर 06, हिरणमगरी, उदयपुर 02. मुबारिक हुसैन पिता अब्दुल गफारनिवासी प्रेम प्रकाश मंदिर के सामने, कोटा 03. राजेन्द्र कुमार पिता वरदी शंकर निवासी 119 वसु, कुराबड, उदयपुर, 04. राम सिंह पिता गोविन्द सिंह निवासी चैहानो का खेडा, भीण्डर, उदयपुर व 05. रामलाल पिता उदय लालनिवासी बोरतलाई, भीण्डर, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।