उदयपुर 9 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत और स्वाधीनता दिवस 2022 के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ओर से स्वाधीनता सेनानियों एवं दिवंगत सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में एडीएम सिटी प्रभा गौतम व तहसीलदार गिर्वा डॉ सुरेश नाहर ने स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल औदीच्य एवं ललित मोहन शर्मा के घर जाकर मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर का संदेश प्रदान किया एवं श्रीफल भेंट कर, माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। साथ ही प्रशासन द्वारा दिवंगत स्वतंत्र सेनानियों के परिजनों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सामान्य अनुभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी शंभू सिंह राणावत पटवारी राजेंद्र सिंह आशीष नलवाया ,संजय बया आदि साथ रहे।