उदयपुर, 10 अगस्त। उदयपुर आजादी के अमृत महोत्सव का रंग चारों तरफ दिखाई दे रहा है। शहर के नेहरू गार्डन भी स्वाधीनता दिवस के रंगों में रंगा नजर आ रहा है। फतेहसागर के बीच स्थित नेहरू गार्डन की इस तिरंगी आभा की मनोहारी तस्वीर शहर के सृजनधर्मी युवा मनीष कोठारी ने क्लिक की है।
स्वाधीनता दिवस के रंगों में रंगा नेहरू गार्डन
