उदयपुर, 20 अक्टूबर। सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर द्वारा स्पेशल कैम्पेन 2.0 के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में कार्यालय के परामर्शक व समस्त स्टाफ, स्वयं सेवकों के साथ स्वरूप सागर झील, उदयपुर के स्वरूप सागर घाट पर श्रमदान किया गया।
परामर्शक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि घाट पर पसरा हुआ प्लास्टिक, पूजा सामग्री व पानी में मौजूद जलीय घास को हटा कर निर्धारित स्थान पर एकत्रित किया गया। श्रमदान में केन्द्र के सुनील भण्डारी, हितेश पानेरी, हिरालाल औदिच्य, अभीक सरकार, कमल माली, दिनेश कसारा, विश्वास घारु, भगवतीलाल गमेती व अन्य ने भाग लिया। पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र में उदयपुर के झीलों की सुंदरता एक अहम स्थान रखती है, जिसकी स्वच्छता व सफाई सभी का सामूहिक दायित्व है ।