उदयपुर, 26 जुलाई। सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र उदयपुर द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ के अंतर्गत पाचं दिवसीय कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ। समापन समारोह के अवसर पर स्थानीय राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के 200 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को नाटक के माध्यम से स्वच्छता व पर्यावरण के बारे में जागरूक किया। नाटक का मंचन “द परफोरमर्स कल्चरल सोसाइटी” की टीम द्वारा किया गया। नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि हमें जिम्मेदार नागरिक बनकर स्थानीय बाजार, मॉल या कहीं पर भी कुछ खरीदारी करने जाएं तो सिंगल यूज प्लास्टिक को इन्कार कर हमेशा अपने साथ एक थैला जरूर रखें।
सीसीआरटी परामर्शक ओमप्रकाश शर्मा ने भारत सरकार के स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना व औरों को भी प्रेरित करने के साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी तथा 13 से 15 अगस्त को सभी को अपने घर पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रप्रेम प्रकट करने हेतु आहवान किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती ईशा धर्मावत, व्याख्याता हिमशंकर देखावत, शिक्षकगण एवं सीसीआरटी कार्यक्रम समन्यवक सुश्री पायल गुप्ता उपस्थित रही।