डूंगरपुर, 29जनवरी। रामसागड़ा थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव में मंगलवार शाम को एक 18 वर्षीय छात्र और 14 वर्षीय छात्रा के शव पेड़ से लटके मिले। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रामसागड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का मानना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का हो सकता है, लेकिन मृतक छात्र के पिता ने इसे साजिशन हत्या कर शवों को पेड़ से लटकाने का मामला बताया है।
पिता का आरोप: गणतंत्र दिवस के दिन ही लापता हुआ था बेटा : मृतक छात्र के पिता रामलाल वरहात, जो गुजरात में मजदूरी करते हैं, ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उनका बेटा केतन वरहात (18) 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रात में केतन की मां वासु वरहात ने उसे फोन कर इसकी जानकारी दी। रामलाल ने गुजरात से घर लौटने का फैसला किया और परिजनों व पड़ोसियों को केतन की तलाश करने को कहा। अगले दिन, 27 जनवरी की शाम को गांववालों को सूचना मिली कि केतन और 14 वर्षीय लड़की का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद रामलाल वरहात ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि लड़की के परिवारवालों ने उनके बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने दोनों परिवारों की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। घटना के बाद मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन इकट्ठा हो गए, जहां वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस कॉल डिटेल्स, परिवारों के बयान और अन्य सबूतों की जांच कर रही है।