सोमवार से होगा ग्रामीण ओलंपिक खेलों के महाकुंभ का आगाज

बड़गांव में होगा जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह
उदयपुर 27 अगस्त। सोमवार 29 अगस्त को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में एक साथ ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज होगा। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बड़गांव में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में किया जाएगा जिसमें प्रभारी मंत्री रामलाल जाट का आना प्रस्तावित है। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के भव्य आयोजन के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय समितियों को सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया है एवं वे हर तैयारी की पल-पल मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिले में समस्त संबंधित विभाग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए है और तैयारियां पूर्ण कर रहे हैं।
2 लाख से अधिक पंजीयन से प्रशासन में उत्साह
जिले के 20 ब्लॉक्स की 652 ग्राम पंचायतों के 2523 गांवों के कुल 2 लाख 1 हजार 454 खिलाडि़यों ने पंजीयन कराया है इन खिलाडि़यों की  टीमों का गठन सम्पन्न किया जा चुका है। कबड्डी के लिए सर्वाधिक 82059 खिलाडि़यों का पंजीयन हुआ है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं हॉकी (बालक एवं बालिका वर्ग) खेलों का आयोजन होगा। प्रदेशभर में 29 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत स्तर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन चार दिनों तक होगा। इसके बाद 12 सितंबर 2022 से चार दिवस तक ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं, 22 सितंबर 2022 से चार दिवस तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं और 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2022 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!