सेंट एंथोनी स्कूल की बॉक्सर जिज्ञासा पटेल और कृति चावरिया ने हाली मे चूरू लम्बोर बरी आयोजित हुई स्टेट जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट मे अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक जीते, मिडिया प्रभारी विकास साहु ने बताया कि कृति चावरिया ने 66 – 70 वेट कैटगरि मे कांस्य पदक जीता और जिज्ञासा पटेल ने 57 – 60 वेट कैटगरि मे स्वर्ण पदक जीता, जिज्ञासा पटेल आने वाली जूनियर नेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट मे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिज्ञासा पटेल और कृति चावरिया सेंट एंथोनी स्कूल की छात्राएं है और यश सिंह सिसोदिया और वंदना पंवार से मुक्केबाजी का प्रशिक्षण ले रही है, इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा छात्रों को बधाई दी गयी।
सेंट एंथोनी स्कूल की बॉक्सर जिज्ञासा पटेल ने जीता मुक्केबाज़ी मे स्वर्ण पदक
