जी—20 की शेरपा बैठक में आएंगे दो दर्जन से अधिक देशों के राजनयिक
उदयपुर, संवाद सूत्र। भारत की अध्यक्षता में पहली बार उदयपुर में होने जा रही जी—20 शेरपा की बैठक में दो दर्जन से अधिक देशों के राजनयिक भाग लेने उदयपुर आएंगे। सुरक्षा लिहाज से उन्हें चार्टर विमानों की बजाय अलग—अलग रूटीन फ्लाइट्स से उदयपुर लाया जाएगा। शेरपा बैठक अगले महीने 4 से सात दिसम्बर को होने जा रही है लेकिन राजनयिक 28 दिसम्बर से आने शुरू हो जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार जी—20 शेरपा बैठक का इंतजाम देखने के लिए नए शेरपा और नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ कांत 28 नवम्बर को उदयपुर पहुंच जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस शेरपा बैठक में दो दर्जन से अधिक देशों के 150 से 200 राजनयिक उदयपुर आएंगे। पहले इन्हें चार्टर विमानों से लाए जाने की चर्चा थी लेकिन अब सुरक्षा लिहाज से सभी को रूटीन फ्लाइट के बिजनैस क्लास में लाया जाएगा। इसके लिए विस्तारा तथा एयर इंडिया की सीटें बुक की गई हैं।
70 लग्जरी कारें दिल्ली से आएंगी
राजनयिकों को एयरपोर्ट से लाने के लिए 70 लग्जरी कारें दिल्ली से उदयपुर पहुंचेंगी। जिनमें बीएमडब्ल्यू, आडी और मर्सडिज कारों शामिल होंगी। आने वाले मेहमानों तथा सौ से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के अलावा इंटरनेशनल मीडिया से जुड़े लोगों को ठहराने क लिए सितारा होटलों की बुकिंग हो चुकी है।
राजनयिकों को जिन नावों से झील में घुमाया जाएगा, उनको फिटनेस जांची
इधर, परिवहन विभाग ने भी तैयारी कर ली है। जिन नावों से उदयपुर आने वाले राजनयिकों को झीलों में घुमाया जाएगा। उनकी फिटनेस पूरी तरह जांच ली गई है। आरटीओ डॉ. पीएल बामणिया सभी नावों की फिटनेस जांच कराने में जुटे हैं।