सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह से पुनः संचालित होगी पैलेस ऑन व्हील- अध्यक्ष, राजस्थान पर्यटन विकास निगम

देशी-विदेशी पर्यटकों को मिलेगी बड़ी सौगात –

जयपुर, 26 अगस्त। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील ट्रेन को सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में पुनः संचालित कर लिया जाएगा। राठौड़ शुक्रवार को पर्यटन भवन में निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की पहचान पैलेस ऑन व्हील्स का देश-दुनिया में नाम है।  निगम की ओर से ट्रेन को फिर से शुरू करने के गंभीर प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि ट्रेन को चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है और संभवत सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह तक ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी।

अध्यक्ष ने बताया कि भारतीय रेलवे व निगम के मध्य ओ एण्ड एम मॉडल पर ट्रेन के संचालन की सहमति हो चुकी है। इसके लिए रेलवे ने स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली से संचालित होने वाली ट्रेन के फेरे में राज्य के बून्दी सहित अन्य पर्यटक स्थानों पर ठहराव की योजना भी बनाई जा रही है। इसके रूट व समय सारणी पर विस्तृत चर्चा की गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप देश- विदेश के पर्यटकों को शाही ट्रेन की सौगात देने के लिए निगम प्रतिबद्ध है। ट्रेन में यात्रा करने वाले 70 प्रतिशत पर्यटक यूरोप व अमेरिका मूल के होते है। साथ ही देशी पर्यटकों में इस शाही ट्रेन में सफर करने का उत्साह रहता है। 

निगम के प्रबंध निदेशक वी पी सिंह, कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार योगी सहित उच्च अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।  

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!