स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला
उदयपुर 21 जुलाई। सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र उदयपुर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 21 जुलाई से 26 जुलाई तक स्थानीय एवं आसपास के विद्यालयो में व्याख्यान, श्रमदान एवं नाटक का आयोजन किया जाकर स्वच्छता व पर्यावरण के बारे में जागृति लाकर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 21 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरवा के लगभग 100 छात्रों को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ो और पर्यावरण बचाओ’ विषय पर पर्यावरण विशेषज्ञ राज कुमार जैन सीसीएफ द्वारा व्याख्यान दिया गया तथा विद्यालय परिसर मे पौधारोपण किया गया।
1 जुलाई से पूरे देश में प्लास्टिक पर प्रतिबंध
उन्होंने व्याख्यान के दौरान बताया कि 1 जुलाई से पूरे देश में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे पोली बेग, प्लास्टिक के सामान, ईयरबड्स, स्ट्रॉ, थर्माकोल के ग्लास इत्यादि उपयोग में नहीं लेने की प्रतिज्ञा लें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में न्यूनतम आठ पौधे लगाना जरूरी है। व्याख्यान के प्रभाव से विद्यालयी छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करने को लेकर एक सकारात्मक दृष्टिकोण परिलक्षित हुआ। कार्यक्रम में कुसुमलता पोखरना, शिक्षक एवं सीसीआरटी कार्यक्रम समन्वयक पायल गुप्ता उपस्थित रहीं।