उदयपुर एए जेपीजी: उदयपुर/श्रावण मास में मानसून की झमाझम के बाद जिलेभर में सभी छोटे-बड़े नदी, नाले, एनीकट छलक उठे हैं। शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर ही धर्मेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित थूर की पाल एनीकट इन दिनों छलक रहा है। इससे बहती धवल जलधार मनमोहक नज़ारा बना रही है। रविवार को यहां से बहती जलराशि का यह नज़ारा नेचर फोटोग्राफर और जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने क्लिक किया है।
सावन में मनमोहक नज़ारा…..।
