शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अच्छा से अच्छा कार्य करें-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 11 नवम्बर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय कार्यो एवं फ्लैगषीप योजनाआंे की समीक्षा कर प्राथमिकता से पूर्ण करने व प्रकरणांे को निस्तारण करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों से विद्यालयों के भवन रिपेयरिंग, शौचालयांे के कार्य कराने एवं जिस विद्यालय का पट्ा नही वहां के पट्टे जारी करने के निर्देष दिए। उन्हांेने षिक्षा की रैंकिग में सुधार करने, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से पेंषन योजना व पालनहार योजना के तहत बकाया रह गये प्रकरण उनके 10 दिन में सत्यापन कराने व दैनिक मॉनिटरिंग सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कन्यादान योजना, नगर परिषद द्वारा संचालित इन्द्ररा रसोई योजना में खाने की क्वालीटी की हर 15-20 दिनों में उपखण्ड अधिकारी व नगर परिषद के अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड धारियांे के मस्टरोल जारी कर अच्छे व पक्के निर्माण कार्य करवाने व पट्टा अभियान भी निरन्तर जारी रखने के निर्देष दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी से इन्द्रा गांधी मातृत्व पोषण अभियान योजना के तहत पेंडेन्सी व जिन आगंनवाड़ी केन्द्रों का पट्टा नही उनके पट्टे जारी करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने फोरेस्ट लैण्ड की रिर्काड में दर्ज कराने, जनता जल योजना के तहत प्रोजेक्ट से संबंधित कार्य, सरकारी कार्य, आंगनवाड़ी, स्कूल व ग्राम पंचायत आदि के कार्य करवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत व पेचवर्क के बकाया कार्य को जल्द से जल्द करवाने के निर्देष दिए।
उन्होंने डब्ल्यूआरडी विभाग के अधिकारी को जल संचय योजना के तहत ब्लॉकवार पेंडेन्सी का निस्तारण करने, कॉपरेटिव विभाग के अधिकारी को किसान सम्मान निधि योजना के तहत काष्तकारांे के ई-केवायसी सत्यापन कराने, टीएडी विभाग के अधिकारी को छात्रावासों के रिपेयरिंग के कार्य एवं छात्रावासांे का निरन्तर निरीक्षण करने के निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से मुख्यमंत्री निःषुल्क निरोगी राजस्थान योजना, मुख्यमंत्री निःषुल्क दंवा योजना, मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व चिकित्सालयों में साफ-सफाई बेहतर से बेहतर करने के निर्देष दिए।
बैठक में प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी राजेष कुमार नायक, छोटीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, अरनोद उपखण्ड अधिकारी बीएल स्वामी, पीपलखूंट उपखण्ड अधिकारी हुक्मीचन्द रोहलानिया सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—
जिला कलक्टर ने ली राजस्व अधिकारियांे की बैठक
राजस्व प्रकरणों को समयबद्ध रूप से करें निस्तारित-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 11 नवम्बर। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई। उन्होंने अधिकारियों से राजस्व वाद सहित विभिन्न प्रकरणों की विस्तार से चर्चा कर समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों से वनाधिकार अभियान के तहत ऑनलाईन दावा प्रकरणों का निस्तारण करने व विकास अधिकारियों को कहा कि वे लिक्वीड वेस्ट मेनेजमेन्ट कार्यक्रम के तहत उपखण्ड मुख्यालयों पर भी सुखा व गिले कचरे का निस्तारण करने व गांवों में भी गंदगी ना दिखे एवं कचरा संग्रहण व उचित डंपिग स्थान का चिन्हित कर कचरा निस्तारण के निर्देष दिए।
जिला कलक्टर ने प्रसिद्ध गौतमेष्वर महादेव धार्मिक स्थल को राज्य में रोल मॉडल के रूप में चिन्हीत किया गया है इसलिए संबंधित अधिकारी इस धार्मिक स्थल के संरक्षण एवं सवृद्धन के लिए समयबद्ध रूप से सवारने को कहा। उन्होंने गौतमेष्वर महादेव परिसर में साफ-सफाई, आने-जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई, डस्टबिन लगाने, आकर्षक पेंटिग करवाने सहित आवष्यक कार्य एक माह में पूर्ण करवाने के निर्देष अधिकारियांे को दिए।
जिला कलक्टर ने बैठक में विभिन्न राजस्व प्रकरणों एवं लंबित प्रकरणों की उपखण्ड क्षेत्रवार समीक्षा की एवं कम उपलब्धी वाले अधिकारियांे को समयबद्ध रूप से राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्व वाद, राजस्व प्रार्थना पत्र, इजराय प्रार्थना पत्र, राजस्व अपीले, धारा 251, पत्थरगढ़ी, ग्रामीण क्षेत्र में भूमी रूपान्तकरण आदि प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिए।
उन्होंने राजस्व संबंधित मानचित्र, गुगल शीट, विभिन्न निरीक्षण की पालना रिर्पोट, राजकीय एवं निजी रिकार्ड में अमलदरामद, व्यक्तिगत व सामुहिक दावों की प्रगति रिर्पोट, सहायता प्रकरण, पीएमओ, सीएमओ, आरटीआई, आयोग, बोर्ड, जनसुनवाई व राजस्थान सम्पर्क प्रकरणों की प्रगति रिर्पोट की समीक्षा कर अधिकारियों को उचित कार्यवाही कर प्रकरणों को निस्तारण करने के निर्देष दिए।
बैठक में प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी राजेष कुमार नायक, छोटीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, अरनोद उपखण्ड अधिकारी बीएल स्वामी, पीपलखूंट उपखण्ड अधिकारी हुक्मीचन्द रोहलानिया सहित तहसीलदार, नायक तहसीलदार व विकास अधिकारी उपस्थित रहे।