उदयपुर, 25 जून। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ देहात जिला उदयपुर ने प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर की अनुशंसा पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के देहात जिला संयोजक केशवलाल छाजेड़ ने जिले के समस्त मंडल के सहकारिता संयोजक, विधानसभा प्रभारी एवं एफपीओ प्रभारी की नियुक्तियां निम्नानुसार की है:-
भारतीय जनता पार्टी, सहकारिता प्रकोष्ठ उदयपुर देहात ज़िला संयोजक केशव लाल छाजेड ने बताया की उदयपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा प्रभारी, एफपीओ एवं 36 मंडल संयोजक की नियुक्तियां की गयी।
खेरवाड़ा में विधानसभा प्रभारी डीपी मीणा, एफपीओ सालिगराम, संयोजक ऋषभदेव मंडल में के . सी . शर्मा, ग्रामीण में देवीलाल मीणा, खेरवाडा में विक्रांत एवं अमृत पटेल, कनबई में धुलेश्वर, नयागांव में ललित जोशी, बागड़ में अनिल डोडा, सेमारी में भवंर सिंह शक्तावत
सलुम्बर में विधानसभा प्रभारी परमानन्द, एफपीओ देवीलाल पटेल, संयोजक सलुम्बर नगर में करण सिंह पंवार, ग्रामीण में पंरमानन्द, छपन में रामेश्वर जोशी, मेवल में नाथूलाल पटेल, सराडा में हजारी लाल मीणा, जयसमंद में गणेश मीणा
धरियावाद में विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह तंवर, एफपीओ गोपाल सिंह अहाडा, संयोजक झल्लारा में दिनेश जैन, लसाडिया में लालुराम मीणा
वल्लभनगर में विधानसभा प्रभारी भंवरलाल भट्ट, एफपीओ धनराज अहीर, संयोजक कुराबड में शांतिलाल मेघवाल, वल्लभनगर में विनोद चोरडिया, केरेश्वर में भवर लाल जाट, कानोड़ में अनिल शर्मा, भिंडर में सुरेश कंठालिया, हींता में दिग्विजय सिंह झाला, मेनार में प्रकाश जैन
मावली में विधानसभा प्रभारी शंकरलाल पालीवाल, एफपीओ नितिन सेठिया, संयोजक मावली में मोहन लाल जाट, घासा में मांगीलाल डांगी, डबोक में जीवन सिंह राव, फतेहनगर में महेश सोनी
गोगुन्दा में विधानसभा प्रभारी कपिल पालीवाल, एफपीओ किशनलाल मेघवाल, संयोजक सायरा में लक्ष्मण सिंह राव, नान्देसमा में लोकेश पालीवाल, गोगुन्दा में नाहर सिंह देवड़ा, देवला में अणदाराम गरासीया, बडगाँव में नारायण सिंह सदाना (भुताला)
झाडोल में विधानसभा प्रभारी भंवर सिंह पंवार (पूर्व जिलाध्यक्ष), एफपीओ महेंद्र औदिच्य, संयोजक झाडोल में लक्ष्मी लाल डामोर, फलासिया में डाडमचंद जैन, ओगणा में लोकेश जैन, कोटडा में राजेंद्र सिंह राठौड, मामेल में डुटाराम