सरदार पटेल की 147 वीं जयंति पर रियासतों का विलीनीकरण – लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन संगठित राष्ट्र ही हमारी उन्नति का आधार – प्रो. सारंगदेवोत
सरदार पटेल की 147 वीं जयंति पर
रियासतों का विलीनीकरण – लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल
विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन
संगठित राष्ट्र ही हमारी उन्नति का आधार – प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर 31 अक्टुबर/ आधुनिक भारत के शिल्पकार, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंति पर सोमवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में रियासतों का विलीनीकरण – लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा अखंड भारत को स्वरूप प्रदान करने में सरदार पटेल की भूमिका अविस्मरणीय रही है। वर्तमान पीढ़ी को पटेल के इसी राष्ट्र प्रेम और अखंडता के भाव को अपने भीतर उतारना होगा ताकि भारत का एक बार पुनः जाती, धर्म के भाव से उपर उठकर एकीकृत राष्ट्र बनाया जा सके, क्योकि हमारे राष्ट्र का यही संगठित रूवरूप ही हमारी राष्ट्र उन्न्नति और सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत का वाहक हैं। सरदार पटेल ने 500 से अधिक रियासतों के एकीकरण का कार्य किया। संचालन डॉ.़ अवनीश नागर ने किया।
संगोष्ठी में डॉ. कौशल नागदा, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, प्रो. गजेन्द्र माथुर, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. रचना राठौड, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. हीना खान, डा. नीरू राठौड, प्रो. आईजी माथुर, डॉ. लाला राम जाट, डॉ. राजन सूद, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. बबीता रसीद, डॉ. कुल शेखर व्यास, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. मधु मुर्डिया, डॉ. इंदू आचार्य, डॉ. हरीश चौबीसा, डॉ. शिल्पा कंठालिया, डॉ. उदयभान सिंह, सहित डीन, डायरेक्टर उपस्थित थे।
रन फॉर यूनिटी निकाल – राष्ट्रीय एकता की ली शपथ
विद्यापीठ विश्वविद्यालय के डबोक परिसर में आयोजित रन फॉर यूनिटी रेली को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने हरी झण्डी दिखा रवाना की। पूरे रास्ते विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय एकता के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रेली विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुई जहॉ प्रो. सारंगदेवोत ने विद्यार्थी एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं को देश में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाये रखने की शपथ दिलाई।