समाज कल्याण सप्ताह के तहत नारी निकेतन एवं बालिका गृह उदयपुर में हुई संगोष्ठी

उदयपुर 5 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के तहत आज महिला एवं बालिका कल्याण दिवस पर नारी निकेतन एवं बालिका गृह में आवासित बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ विचार संगोष्ठी की गई। संगोष्ठी में आवासितों को गृह में नियमित दिनचर्या, संयमित आहार एवं व्यवहार के साथ रहने की सीख दी गई। गृह में बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के आधार पर तैयार किये गये उत्पादों की अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई। कार्यक्रम अन्तर्गत मुख्य अतिथि संगीता देथा सामाजिक कार्यकर्ता, अध्यक्षता मान्धाता सिंह राणावत उपनिदेशक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, डॉ. शिल्पा मेहता सदस्य बाल कल्याण समिति, चन्द्रकान्ता एवं तारा डामोर काउंसलर सखी वन स्टॉप सेन्टर, चिकित्साधिकारी डॉ. हारून रशीद, डॉ.गुंजन भट्ट, डॉ.चेतना चौधरी की टीम कार्यक्रम में उपस्थित हुए। चिकित्सकीय टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति जैन अधीक्षक नारी निकेतन द्वारा किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं दानदाता संगीता देथा द्वारा आवासित बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वेटर वितरित किये गये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!