उदयपुर, 4 सितम्बर। केशवनगर स्थित नवकार भवन में आत्मोदय वर्षावास में बुधवार को धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए हुक्मगच्छाधिपति आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. ने फरमाया कि व्यक्ति चार प्रकार के होते हैं-भाग्यशाली, महाभाग्यशाली, परम सौभाग्यशाली एवं दुर्भाग्यशाली। जिसके पास धन होता है वह भाग्यशाली, जिसके पास धन एवं स्वास्थ्य होता है वह महाभाग्यशाली, जिसके पास धन, स्वास्थ्य एवं धर्ममय जीवन होता है, जिनेश्वर देव का वह भक्त परम सौभाग्यशाली होता है एवं जिसके पास धन, स्वास्थ्य एवं धर्म ये तीनों ही नहीं होते वो दुर्भाग्यशाली है। भक्त को आठ बातें सिरमौर बनाती है:- भक्त के मन में भव भ्रमण का भय बना रहता है, पापों के प्रति पश्चाताप का भाव रहता है, धर्मगुरू के प्रति आस्था का भाव रखता है, सेवा व परोपकार के प्रति अहोभाव रखता है, भविष्य के प्रति आशा का भाव रखता है एवं धर्म की प्रभावना से प्रसन्न रहता है। जीवन समय से बना है। समय सार्थक होता है समझ से। समझ रखने वाला आज का नर ही कल का नारायण बनता है। उपाध्याय श्री जितेश मुनि जी म.सा. ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य है कि निर्विकल्प समाधि को प्राप्त करें। इसके लिए जरूरी है कि मनुष्य दुष्कृत करने में उतावल नहीं करे और सुकृत करने में कतई प्रमाद नहीं करे। कर्म करते समय कर्तापन का अहंकार का भाव कभी न आए, यह प्रयास होना चाहिए। पापों से बचना है तो हमेशा याद रखें कि कर्म सत्ता भूल करती नहीं और भूल करने वाले को कभी माफ करती नहीं। मनचाहा होता है पुण्योदय से और अनचाहा होता है पापोदय से। श्रद्धेय श्री रत्नेश मुनि जी म.सा. एवं श्री विनोद मुनि जी म.सा. ने भी धर्मसभा को अंतगढ़ सूत्र में वर्णित अनेक मोक्षगामी आत्माओं के तेजस्वी जीवन की झलक दिखाई। श्रीसंघ अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने बताया कि आज महासती मयंकमणि जी म.सा. एवं पराक्रम श्री जी म सा ने श्राविकाओं के लिए पच्चीस बोल एवं अन्तगढ़ सूत्र से सम्बन्धित प्रतियोगिता करवाई. शान्त-क्रान्ति युवा संघ द्वारा बच्चों के लिए आकर्षक प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं ,वहीं ज्ञान-ध्यान, त्याग-तपस्याओं की लड़ी लगी हुई है।
Related Posts
-
शिकार खाते दिखा तेंदुआ
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी: जिले के गोगुंदा-बगडूंदा मार्ग पर रविवार रात में सड़क किनारे एक तेंदुआ अपना शिकार खाते दिखाई दिया। राहगीर कार चालक ने अपने मौबाइल कैमरे में उसे कैद किया। उंडीथल क... -
दिल्ली में भाजपा जीतेगी चुनाव: केंद्रीय मंत्री मेघवाल
Udaipurviews6 hours agoराजेश वर्मा उदयपुर, 20 जनवरी। देश के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आप पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरी पर हमला बोलते हुए दावा किया... -
नहीं हो रही सुनवाई, दर-दर भटक रहे विधायक-मंत्री: पायलट
Udaipurviews6 hours agoराजेश वर्मा उदयपुर, 20 जनवरी: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा विधायक की सुनव... -
कर्म विभाग विवेचना विषय पर ज्योतिष संगोष्ठी, अर्थतंत्र इकोनामी एस्ट्रोलॉजी का विमोचन
Udaipurviews6 hours agoउदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग तथा ज्योतिष एवं अनुसंधान संस्थान उदयपुर के संयुक्त तथावधान में रविवार को सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के दीनदयाल... -
विकसित भारत के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी – कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
Udaipurviews7 hours agoकेंद्रीय संचार ब्यूरो की विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन उदयपुर, 20 जनवरी – हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का जो सपना देखा है, उसे ... -
बेचे गए प्लॉट को दोबारा बेचकर की धोखाधड़ी
Udaipurviews7 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी : जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक ही प्लॉट को दो बार बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मकबूल मोहम्मद ने मांगुखान, उसकी पत्नी ज...