सभापति जेनेन्द्र त्रिवेदी बोले फिजियोथैरेपी सुविधाओं का विस्तार जरूरी

बांसवाड़ा में जानी फिजियोथेरेपी क्लीनिक का शुभारम्भ
बांसवाड़ा, 4 अगस्त । नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने कहा है कि इन दिनों हर दूसरा तीसरा व्यक्ति हाथकृपैरों और रीढ़ की हड्डी के दर्द से पीड़ित है, ऐसे में फिजियोथैरेपी सुविधाओं का वागड़ अंचल में भी विस्तार किया जाना जरूरी है।
त्रिवेदी गुरुवार को यहां रातीतलाई स्थित उत्तम हाईट्स में जानी फिजियोथेरेपी क्लीनिक के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस मौके पर जानी फिजियोथेरेपी क्लीनिक की संचालिका डॉ.जया त्रिवेदी जानी को बधाई दी और जिले में इन सेवाओं के विस्तार के प्रयासों की सराहना की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि जनता क्लीनिक अली चेंबर के संस्थापक डॉ. मुनव्वर हुसैन ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में फिजियोथेरेपी सेवाओं की बड़ी आवश्यकता देखी जा रही है, वागड़ अंचल में स्तरीय सेवाओं के अभाव में कई बार रोगियों को उचित लाभ नहीं मिल पाता है ऐसे में जानी फिजियोथेरेपी क्लीनिक के शुभारंभ से रोगियों और परिजनों को लाभ प्राप्त होगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् देवीलाल जानी ने फिजियोथेरेपी क्लीनिक के सफल संचालन के लिए बधाईयां दी।
आरंभ में अतिथियों ने यहां पहुंचकर फीता काटकर जानी फिजियोथेरेपी क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ किया। क्लीनिक संचालिका डॉ.जया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यहां दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर साहित्यकार नयनेश जानी ,श्रीमती दीपिका दीक्षित ,मुकुल दीक्षित ,उत्तम जैन,विमल जोशी ,कीर्तन कुमार दवे,विश्वेश्वर त्रिवेदी,मुकेश जोशी,चिराग जोशी,तपन, अपूर्व, योगीत, जलज जानी व शहरवासी मौजूद थे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!