उदयपुर, 17 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर संभाग में पशुओं को लम्पी स्किन रोग से बचाने के लिए जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग मुस्तैदी से लगा हुआ है। बुधवार को जिले में पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालकों एवं आमजन की जागरूकता के लिए बनवाई गई प्रचार सामग्री का विमोचन संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने किया। उन्होंने इस प्रचार सामग्री का व्यापक प्रचार प्रसार कर संभाग के पशुधन की सुरक्षार्थ प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए।
विमोचन के अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सूर्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रचार सामग्री में विभिन्न फ्लेक्स व बैनर के माध्यम से पशुपालकों को लम्पी रोग से बचाव व रोकथाम के साथ जनजागरूकता के महत्वपूर्ण बिन्दु बताएं जाएंगे और लम्पी रोग से पशुधन को बचाने के प्रभावी प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान डॉ. शरद अरोड़ा, डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ.पदमा मील व डॉ. ओमप्रकाश साहू उपस्थित रहे।