उदयपुर, 10 नवंबर। राजस्थान के ख्यातनाम ज्योतिषाचार्य पं. खींवराज शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘ज्योतिष एवं भविष्य’ का विमोचन जैतारण रामद्वारा के संत भगतारामजी शास्त्री के हाथों से रत्नेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किया गया। पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए शास्त्री ने कहा कि ब्रह्मा ने पृथवी की उत्पत्ति के समय ब्राह्मणों व मनु महाराज की उत्पत्ति भी की थी। ब्राह्मण तपस्वी व वचन सिद्धि होने पर अनहोनी को टाल सकते हैं परंतु आम जन को ज्योतिष व भविष्यवाणी का सहारा लेने की जरूरत होती है। शास्त्री ने ज्योतिष एवं भविष्य’ पुस्तक की विषयवस्तु के बारे में जानकारी दी और विमोचन के लिए संत सानिध्य का आभार जताया। इस दौरान संत सुरजनदास, परमेश्वर जोशी, अनिल गर्ग, पं. शंभुलाल शर्मा, प्रमोद जैथलिया, विजयराज सोनी, कैलाश टवाणी, पुखराज शर्मा, नरेन्द्र राजपुरोहित, अग्रवाल समाज के सूरज गुप्ता, माहेश्वरी समाज के लक्ष्मीकांत लाहोटी, बाबूलाल चौधरी, पारस भाटी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन देवराज शर्मा ने किया।
संतों के सानिध्य में हुआ ‘ज्योतिष एवं भविष्य’ पुस्तक का विमोचन
