श्री श्यामलाल सोनी (माली) का पार्थिव शरीर दान

उदयपुर / छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ निवासी श्याम लाल सोनी का 17/05/2022 रात को हद्धयगति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। सोनी की अंतिम इच्छानुसार उनके देह को परिवारजनों ने बुधवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज में देह का दान किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश सोनी, जगदीश चन्द्र, भगवती लाल , दामोदर , चंदू, कपिल सहित परिवारजन एवं समाजजन उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!