– यामिनी हरकावत प्रथम व शिल्पा जैन द्वितीय रनरअप बनी
– सकल जैन समाज के महिला संगठनों की रही भागादारी
उदयपुर 9 अगस्त। श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से सावन एवं तीज के उलपक्ष्य में एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रंगीलो सावन उत्सव का रंगारंग आयोजन शुभकेशर गार्डन में संस्थान मुख्य संरक्षक एवं भारतीय जैन संघटना के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता, विनोद फान्दोत के मुख्य अतिथ्य, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, श्याम नागौरी, मनीष गलूंडिया के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ। सम्मानित अतिथि पायल कोठारी थी।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि इस अवसर रंग बिरंगे सावन से सम्बन्धित लहरिया, मोठड़ा, मोर, हरा रंगा एवं रेनबों थी पर 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं 400 पदाधिकारी, महिला जैन संगठनों ने तिरंगा अपने हाथ में लिए भारत माता की जय, जयकारें के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने कहां कि इस वर्ष संस्थान बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ की थीम पर बालिका शिक्षा छात्रवृति और महिला सशक्तिकरण पर विशेष कार्य करेगा।
कार्यक्रम संयोजिका सविता पगारिया, नेहा कोठारी, सुनीता श्रीमाल, सुनीता लोढा, डॉ. कल्पना जैन एवं अर्चना जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रथम राउण्ड में रेम्प वॉक राउण्ड था जिसमें ड्रेस अप, रेम्प वॉक, आत्मविश्वास के आधार पर 67 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतिया दी और उसमें से 15 प्रतिभागियों का चयन द्वितीय राउण्ड टेलन्ट राउण्ड में हुआ। इसमें 15 प्रतिभागियों ने नृत्य एवं गीत की प्रस्तुतियां दी जिसमें बेस्ट टॉप टेन का चयन तृतीय राउण्ड के लिए हुआ।
तृतीय पारी में निर्णायक प्रश्न राउण्ड था जिसमें निर्णायक ने प्रश्न पुछे एवं तीनों ही राउण्ड के आधार पर टॉप टेन प्रतिभागियों में से ऐश्वर्या दक रंगीलो सावन क्वीन चुनी गई। निर्णायक नीता मेहता एवं मेघा चित्तौड़ा ने यामिनी हरकावत को प्रथम रनरअप एवं शिल्पा जैन को द्वितीय रनरअप चुना। बेस्ट डे्रसअप क्वीन कोमल गांधी, बेस्ट रेम्प वॉक क्वीन साक्षी जैन, बेस्ट मेहंदी क्वीन में ऐश्वर्या दक, बेस्ट स्माईलिंग क्वीन अनीता चितौड़ा, बेस्ट गीत (कोयल) शिल्पा जैन, बेस्ट डांस (मोरनी) ऐश्वर्या दक चुने गए। इस अवसर पर विनोद फान्दोत ने महिला प्रकोष्ठ के बेहतरीन 12 महीनों के कॉर्डिनेर्स को सम्मानित किया। स्वागत अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने किया। धन्यवाद महामंत्री सोनल सिंघवी द्वारा ज्ञापित किया गया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन सोनिका जैन द्वारा किया गया।