श्रीरथ समिति का सम्मान समारोह सम्पन्न

रजत रथ निर्माण में सहयोग प्रदान करने वालंे भामाशाहों का किया सम्मान
उदयपुर। आज दिनांक 19 जून 2022 रविवार को श्रीरथ समिति उदयपुर द्वारा सम्मान समारोह एवं समिति की वार्षिक बैठक स्थानीय समोर बाग में आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस जी सिंघवी उपमहापौर नगर निगम उदयपुर द्वारा की गई व मुख्य अतिथि श्रीजी हुजूर महाराणा महेंद्र सिंह जी मेवाड़ थे।
रथ समिति के राजेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि कोरोना काल के दो साल बाद रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमाली ने बताया कि उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर से रथ यात्रा निकालने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 26 जून को रथ मंदिर के प्रांगण में दर्शन को रख दिया जाएगा. साथ ही रथ यात्रा में सजे-धजे हाथी-घोड़े रहेंगे, महिलाएं कलश यात्रा के रूप में निकलेंगी. भजनों के साथ पूरा उदयपुर मार्ग भक्तिमय होगा।
रथ समिति के रवि माली ने बताया कि दिनांक 29 जून का जगदीश मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन गायिका आशा वैष्णव रहेगी। माली ने बताया कि भजन संध्या सांय 8 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगी।
इस कार्यक्रम में नवनिर्मित रजत रथ के निर्माण में चांदी सहयोग करता एवं आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। सम्मान में श्री साहिल भट्ट एवं सुनील जी भट्ट द्वारा 11 किलो चांदी एवं हरीश जी राजानी 2 किलो चांदी एवं धर्मोत्सव समिति के दिनेश जी मकवाना द्वारा 3 किलो चांदी भेंट की गई उन सभी भामाशाह का सम्मान किया गया श्री जगदीश अन्न क्षेत्र मीठालाल जी तंबोली द्वारा 1,40,000 की राशि भेंट करने पर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह, गुंजन दीक्षित, प्रशांत माली, रवि माली, कार्तिक दखनी, संजीव पटवा, अंबालाल लोहार, श्यामलाल सुथार, हिम्मतइमाली, राहुल आचार्य, नीलेश जीनगर, प्रेमदास जी वैष्णव, आदि का सहयोग रहा। बैठक में समिति के लगभग 700 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समिति का वार्षिक प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल बोहरा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!