उदयपुर, 16 नवंबर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम के वार्ड संख्या 8 सज्जन नगर कच्ची बस्ती (मल्लातलाई) में शिविर आयोजित हुआ।
शिविर मे मुख्य अतिथि राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली थे, अध्यक्षता भारत सरकार के दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर के रीजनल डायरेक्टर पुनीत गौतम ने की। श्रीमाली मे ने श्रमिकों के हित में संचालित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित अन्य योजनाओं, कार्यक्रमों व दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। गौतम ने भारत सरकार के एसएसटीटीपी कार्यक्रम के बारे में बताया और बोर्ड द्वारा श्रमिक हित में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी।
संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि शिविर में 85 श्रमिकों के जॉब कार्ड, 50 से अधिक ई श्रम कार्ड बनाये गये। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और इंदिरा गांधी शहरी लोन योजना के आवेदन पत्र भरवाकर इन सभी श्रमिकों को स्वरोजगार से जोडा जायेगा। क्षेत्रीय पार्षद धीरज ओड ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रम विभाग के जिला मेनेजर गोविन्द परमार, संजय मीणा, अंकित मेघवाल, भानुप्रिया माली, उजमा बानो, शहनाज खान, विकास, लाली सालवी, रेखा भटनागर, गिरीराज माली, गोविन्दलाल ओड आदि मौजूद रहे।
श्रम शिविर में श्रमिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
