उदयपुर 22 अक्टूबर। माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर तथा साहित्य संस्थान जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 व 16 नवंबर, 2022 को होगा। संस्थान के उपनिदेशक महेशचन्द्र जोशी ने बताया कि इस संगोष्ठी में शोध पत्र वाचन हेतु इच्छुक शोधार्थीं अथवा शिक्षाविद अपना शोध आलेख सार 30 अक्टूबर तक व्यक्तिगत रुप से अथवा ई-मेल के माध्यम से जमा करा सकते है। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
दक्षता परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर को
उदयपुर 22 अक्टूबर। मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा के कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी) के रिक्त पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक माप तोल व दक्षता परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर को सुबह 5 बजे से जयपुर स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में आयोजित होगा। दक्षता परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। यह जानकारी मेवाड़ भील कोर के कमांडर रामस्वरूप शर्मा ने दी।
–000–
उदयपुर 22 अक्टूबर। मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा के कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी) के रिक्त पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक माप तोल व दक्षता परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर को सुबह 5 बजे से जयपुर स्थित बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में आयोजित होगा। दक्षता परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। यह जानकारी मेवाड़ भील कोर के कमांडर रामस्वरूप शर्मा ने दी।
–000–