शिल्पग्राम उदयपुर के पशिचम में लगभग ३ किलोमीटर दूर गांव हवाला में स्थित है। लगभग 16.1500 है- भूमि क्षेत्र में फैला तथा अरावली पर्वतमालाओं के मध्य में बना शिल्पग्राम पशिचम क्षेत्र के ग्रामीण तथा आदिम संस्कृति एवं जीवन शैली को दर्शाने वाला एक जीवन्त संग्रहालय है।
यह आदिवासी लोक कला एवं सभ्यता-संस्कृति का संग्रहालय है, जहां लोक जीवन के प्रतीकों को कलात्मकता से प्रदर्शित किया गया है।
शिल्पग्राम में एक भव्य मुक्ताकाशी रंगमंच आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। दो चट्टानों के मध्य आयताकार एवं अर्धचंद्राकार बने इस रंगमंच पर सदस्य राज्यों के लोक कलाकार अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ‘शिल्पग्राम उत्सव’ में यहां सैकड़ों कलाकार, शिल्पकार आदि अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।