ऑनलाइन एजुकेशन से जुड़ सकेंगे विद्यार्थी
जयपुर, 30 जुलाई। राजस्थान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन काम कर रही है। इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए राजकीय विद्यालयों को ऑनलाइन एजुकेशन से जोड़ने की दिशा में शिक्षा विभाग और Filo Edtech Pvt Ltd के बीच MOU पर हस्ताक्षर किये गए। शिक्षा मंत्री श्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के कार्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस एमओयू के तहत राजस्थान के 5 जिलों अलवर, अजमेर, जयपुर, कोटा एवं उदयपुर के कक्षा 9 से 12 तक के 10 हजार विद्यार्थियों को 1 वर्ष के लिए डिजिटल लर्निग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा। FILO LEARNING APP के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षकों से जोड़ा जाएगा। इस एप के माध्यम से विद्यार्थियों को वर्ष भर 24 घंटे शिक्षकों तक पहुंच प्राप्त होगी। यह प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में भी मदद करेगा।