शिक्षक ने सेवानिवृत्ति पर खेमपुर में बच्चों के लिए किया कृष्ण भोग का आयोजन

फतहनगर। मावली ब्लाॅक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमपुर में अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए बुधवार को श्रीकृष्ण भोग का आयोजन किया गया।

प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र पालीवाल के अनुसार स्थानीय विद्यालय से सेवानिवृत होने वाले वरिष्ठ अध्यापक दिनेशचंद्र आमेटा के द्वारा (दो विद्यालयों) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमपुर तथा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमपुर में अध्ययनरत सभी बच्चों को कृष्ण- भोग करवाया गया। बच्चों को मिठाई,सब्जी,पूरी व नमकीन परोसी गई। बच्चों ने बड़े आनंद के साथ कृष्ण भोग ग्रहण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच बाबुलाल गाडरी,चंगेड़ी प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,आमली प्रधानाचार्य मीठालाल लोहार,ईंटाली प्रधानाचार्य मनोज समदानी,मोरठ प्रधानाचार्य छगनलाल मेघवाल,सीबीईओ कार्यालय से पंकज जोशी, उप प्रधानाचार्य राकेश शर्मा,सहायक लेखा अधिकारी आशीष कुमावत,प्रशासनिक अधिकारी करणसिंह राव,उप प्रधानाचार्य शिवकिशोर आमेटा,योगेश कुमार जैन,चुन्नीलाल अहीर,कमल डांगी,श्रीमती गरिमा पुरोहित, कन्हैया शर्मा,रामरतन कोठारी, अतुल दवे, महेश लूनिया आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत रामलाल अहीर, कानसिंह झाला, खेमराज डांगी, विजेश पालीवाल, वीरेंद्रसिंह, मंजू रेगर एवं स्टाफ द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!