सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में आज प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया की अध्यक्षता में आगामी 8 अगस्त 2022 सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी की तैयारियों की बैठक आहूत की।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर भक्तों को दर्शन देने के लिए 8 अगस्त को नगर भ्रमण पर शाही लवाजमें के साथ अभिजित मुर्हूत 12.15 बजे निकलेंगे। इससे पूर्व प्रातः ब्रह्म मुर्हूत में भगवान महाकालेश्वर की विशेष पूजा अर्चना कर श्रृंगार धराया जाएगा। वहीं मंदिर में गणपति, भैरव, ओगड़ी माई, भोलेनाथ जी की विधिवत् परम्परागत पूजा अर्चना की जाएगी। दाधीच ने बताया कि 8 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी मंदिर परम्परा के अनुसार निकलेगी।
श्रावण महोत्सव समिति के संयोजक रमाकान्त अजारिया व अध्यक्ष सुनील भट्ट ने बताया कि शाही सवारी की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो गई है। प्रभु महाकालेश्वर के लिए विशेष रजत पालकी तैयार की गई जिसमें प्रभु महाकालेश्वर की प्रतीकात्मक स्वरूप को विराजमान कर नगर भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा। पालकी की संपूर्ण साज सज्जा भंवरलाल सुथार, पुरूषोत्तम जीनगर, कमल चैहान, द्वारा की जा रहे है। .
प्रन्यास उपाध्यक्ष महिम दशोरा सहसंयोजक सुन्दरलाल माण्डावत ने बताया कि शाही सवारी में इस बार गवरी, कोटडा से पारम्परिक नृत्य करने वाला ग्रामीण अंचल का समूह विशेष रहेगा। इसी के साथ मंदिर की छोटी बडी 51 झांकिया होगी।
श्रावण महोत्सव समिति के प्रवक्ता विनोद कुमार शर्मा, एडवोकेट महिपाल शर्मा ने बताया कि कल श्रावण महोत्सव समिति व प्रन्यास के पदाधिकारी शाही सवारी के मार्ग का अवलोकन करेंगे।
महोत्सव समिति के मुख्य पुजारी फतहलाल चैबीसा, ललित जैन ने बताया कि शाही सवारी के निमंत्रण माता लक्ष्मी जी, जगदीश मंदिर, हाथीपोल स्थित कालिका माता, शनि देव, गुरूद्वारा, मावा गणेश जी व मार्ग में आने वाले देवी देवताओं को महाकाल की ओर से विशेष नजराना भी तैयार कर लिया है।
श्रावण महोत्सव समिति के पदाधिकारी शेषमल सोनी, गोपाल लोहार ने बताया कि संपूर्ण सवारी की देखरेख व व्यवस्था हेतु महोत्सव समिति द्वारा विभिन्न समितियों को गठन किया गया जिसमें मुख्यतः संरक्षक मण्डल, मार्ग दर्शन मण्डल, परामर्श मण्डल, स्वागत समिति, प्रशासनिक समिति, समन्वय समिति, वित्त समिति, व्यवस्था समिति, पूजा अर्चना समिति, शाही सवारी महोत्सव समिति, सूचना एवं प्रसार समिति, योजना समिति, सेवा समिति व झाकियां समिति गठित कर सभी कार्य जिम्मेदारी सौंप दी गई।
समितियों की जिम्मेदारी अनिल चैधरी, ओम सोनी, गोपाल कृष्ण बाहेती, भरत छाजेड, यतेन्द्र दाधीच, चन्द्रवीर सिंह राठौर, मनीष श्रीमाली, दिनेश मेहता, रमेश सोनी, शंकरलाल कुमावत, पंडित महेश एन दवे, देवकिशन राव, सुरेन्द्र मेहता, योगेशगिरी गोस्वामी, राजू तलेसरा, राजू सोनी आदि